profilePicture

ओवरब्रिज व अन्य इलाकों में नियमित गश्ती का निर्देश

शहर के सभी थानेदारों को सघन गश्ती का दिया निर्देश कोताही बरते जाने पर कार्रवाई की भी दी चेतावनी मुजफ्फरपुर : शहर के ओवरब्रिज पर देर रात गश्ती नहीं किये जाने के मामले को एसएसपी विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में छपी तस्वीर और खबर के बाद शहर के सभी थानेदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:34 AM

शहर के सभी थानेदारों को सघन गश्ती का दिया निर्देश

कोताही बरते जाने पर कार्रवाई की भी दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर : शहर के ओवरब्रिज पर देर रात गश्ती नहीं किये जाने के मामले को एसएसपी विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में छपी तस्वीर और खबर के बाद शहर के सभी थानेदारों को जम कर क्लास लगाते हुए ओवरब्रिज सहित थाना क्षेत्र के सभी स्थानों पर सघन गश्ती का निर्देश दिया है. इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
शहर के माड़ीपुर,भगवानपुर,आमगोला और मोतीझील ओवरब्रिज पर देर रात गुजरनेवाले कई लोगों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. इस दौरान बाइक व साइकिल सवार से लूटपाट व छिनतई की घटना भी घटित हुई है. विरोध करने पर अपराधी गोलीबारी करने से भी बाज नहीं आते हैं. ओवरब्रिज पर घटित आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी विवेक कुमार शहर के
नगर,काजीमुहम्मदपुर,सदर और मिठनपुरा थानेदार को वहां गश्ती का निर्देश दिया था. लेकिन इधर कुछ दिनों से गश्ती के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शिथिलता बरत रहें थे.
आमजनों के शिकायत के बाद प्रभात खबर गुरुवार इसकी पड़ताल की. रात के 11.30 बजे उपरोक्त चारों ओवरब्रिज पर कोई गश्ती दल नहीं दिखा. इसे कैमरे में कैद कर प्रकाशित किया गया. खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने संज्ञान लिया और सभी थानेदारों को इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किया.

Next Article

Exit mobile version