वोट अहिंसक क्रांति, जरूर दें
मुजफ्फरपुर: एलएनटी कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल व प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल ने इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर पहुंची. बाद में सभा का आयोजन हुआ. इसमें डॉ बीके राय, संगीता रानी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ […]
मुजफ्फरपुर: एलएनटी कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल व प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल ने इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली कॉलेज परिसर पहुंची. बाद में सभा का आयोजन हुआ. इसमें डॉ बीके राय, संगीता रानी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ सतीश मिश्र व प्राचार्य डॉ गिरिधर झा प्रफुल्ल ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित टिप्स दिये. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह व पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंदुधर झा ने वोट की चोट को अहिंसक क्रांति बताया. रामेश्वर कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से भी शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को प्राचार्य डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर डॉ एपी सहाय, डॉ कनक कुमारी सिंह, डॉ रेणु श्रीवास्तव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ (मो) इसराइल व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आले मुजतबा मौजूद थे. आरबीबीएम कॉलेज में स्वीप अभियान के तहत ‘अच्छी सरकार के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
इसमें प्रथम तृप्ति कुमारी, द्वितीय जेबा फातिमा व तृतीय रानी कुमारी चुनी गयी. छात्रओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ निर्मला कुमारी झा ने मतदान को मौलिक कर्तव्य समझने की सलाह दी. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मधु सिंह, डॉ डीपी राय व डॉ सोमेश्वर शर्मा ने भी अपने विचार रखे.
उधर, मीनापुर के पानापुर पंचायत में अर्पन जीविका ग्राम संगठन की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें 11 अर्पन ग्राम संगठन की महिलाओं ने भाग लिया. इसमें शामिल महिलाओं ने लोगों को जागरूक किया. रैली में अनिता देवी, अर्पण की लीडर मुन्नी देवी, मजीया देवी सहित 11 समूह की महिलाएं शामिल थी.