पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ जांच शुरू
उप महापौर ने करोड़ों रुपये के घोटाला का लगाया आरोप मुजफ्फरपुर : नगर निगम में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. उप महापौर की शिकायत के बाद प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इन मामलों की जांच के आदेश दिये हैं. इनमें विभागीय स्तर पर करोड़ों रुपये से […]
उप महापौर ने करोड़ों रुपये के घोटाला का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर : नगर निगम में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. उप महापौर की शिकायत के बाद प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इन मामलों की जांच के आदेश दिये हैं. इनमें विभागीय स्तर पर करोड़ों रुपये से सबमर्सिबल (मिनी पंप) लगाने और पद से हटने के बाद तत्कालीन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन की द्वारा की गयी 100 कर्मियों की अवैध नियुक्ति के मामले शामिल हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग की उच्चस्तरीय कमेटी ने इन सभी मुद्दों की जांच शुरू कर दी है.
जांच टीम ने कर्मियों से पूछताछ की और संचिकाओं की फोटोकॉपी पटना ले गयी. उप महापौर मानमर्दन शुक्ला ने पांच माह पहले तत्कालीन नगर आयुक्त के खिलाफ मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से शिकायत की थी. इसमें लूट-खसोट का आरोप लगाया था.