सदर से एसकेएमसीएच रेफर करने पर मरीज के परिजनों का हंगामा
छत से गिर कर जख्मी हो गया था नानटून, अधीक्षक बोले, सिर में लगी थी चोट मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में तीन दिन से भर्ती दो साल के बच्चे नानटून को एसकेएमसीएच रेफर करने पर परिजनों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ कौशल कुमार ने परिजनों को समझा कर […]
छत से गिर कर जख्मी हो गया था नानटून, अधीक्षक बोले, सिर में लगी थी चोट
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में तीन दिन से भर्ती दो साल के बच्चे नानटून को एसकेएमसीएच रेफर करने पर परिजनों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ कौशल कुमार ने परिजनों को समझा कर बच्चे को फिर से शिशु वार्ड में भर्ती कराया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. जख्मी नानटून पंखा टोली का रहने वाला बताया गया है.
बच्चे की मां रूबी कुमारी ने बताया कि तीन दिन पूर्व उनका बेटा छत पर खेल रहा था, इसी दौरान वह नीचे गिर गया. जिसे इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू दिया, लेकिन शुक्रवार को उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजनों ने कहा कि जब रेफर ही करना था तो तीन दिन पूर्व ही रेफर कर देते,
आज जब बच्चे की हालत खराब हो गयी है, तो रेफर क्यों किया जा रहा है. इधर अधीक्षक ने बताया कि बच्चे के सिर में चोट है, इस कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन परिजन यहीं इलाज कराना चाह रहे हैं, तो उसे शिशु वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
इलाज के दौरान महिला की मौत पर बवाल
एसकेएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान सीसीयू में भर्ती महिला सीता देवी की मौत हो गयी. मृतका औराई थाने के रतवारा गांव निवासी योगेंद्र ठाकुर की पत्नी थी. उसे तीन दिन पूर्व गंभीर हालत होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. देर शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को बुलाने के लिए काॅल किया गया. लेकिन मेडिसिन के डॉक्टर के नहीं होने के कारण कोई नहीं पहुंचा. सर्जरी के डाॅक्टर पहुंचे तो महिला की मौत हो चुकी थी. परिजन परिजन हंगामा करने लगे. वार्ड में तैनात नर्स व सुरक्षा कर्मी के सहयोग से हंगामा शांत कराया गया.