पारू में फाइनेंसकर्मी और सरैया में व्यवसायी से लूट

पारू में अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 94 हजार लूटे पारू : मोतीछपरा गांव के समीप एसएच-74 मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे भारत फाइनेंस एनक्लोजन लिमिटेड के मैनेजर से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 94 हजार एक सौ 65 रुपये, टैब, बायोमीट्रिक मशीन व मोबाइल लूट ली. कंपनी के मैनेजर रिग्गा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:38 AM

पारू में अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर 94 हजार लूटे

पारू : मोतीछपरा गांव के समीप एसएच-74 मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे भारत फाइनेंस एनक्लोजन लिमिटेड के मैनेजर से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 94 हजार एक सौ 65 रुपये, टैब, बायोमीट्रिक मशीन व मोबाइल लूट ली. कंपनी के मैनेजर रिग्गा निवासी नंद किशोर साह ने थाने में आवेदन दिया है. नंदकिशोर ने बताया कि दाऊदपुर से पैसे वसूली कर वापस वैशाली शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच मोतीछपरा के पास एसएच-74 मुख्य सड़क पर एक अपाचे पर दो बदमाशों ने पिस्टल का दिखाकर लूटपाट की. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
सरैया. बखरा-वैशाली मार्ग पर कदम चौक के पहले शुक्रवार की शाम बिस्कुट व टॉफी व्यवसायी से पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर 20 हजार रुपये लूट लिये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद की है. मामले में वैशाली जिले के लालगंज थाने के बतरौल निवासी बिस्कुट व टॉफी के होलसेल विक्रेता वैद्यनाथ चौरसिया ने बताया कि टाटा एसी मालवाहक गाड़ी से अंबारा, बखरा आदि अन्य जगहों पर बिस्कुट व टॉफी बेचकर अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर 20 हजार रुपये लूट लिये. मामले में थाना प्रभारी मो अल्लाउद्दीन ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की गयी. मामला संदेहास्पद लग रहा है. खोखे से बारूद का गंध नहीं आ रही है. वहीं चालक व व्यवसायी के बयान में भी अंतर दिख रहा है.मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version