शातिर गैंगस्टर मुरब्बा पर सीसीए का प्रस्ताव
एसएसपी ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव मुजफ्फरपुर : आपराधिक गिरोह को संचालित करनेवाला शातिर अपराधी मुरब्बा पर सीसीए के तहत कार्रवाई होगी. एसएसपी विवेक कुमार ने डीएम को प्रस्ताव भेजा है. सीसीए लगने के बाद उसे एक वर्ष तक किसी भी मामले में जमानत नहीं मिलेगी. बेल का खेल रोकने के लिए एसएसपी ने सभी […]
एसएसपी ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर : आपराधिक गिरोह को संचालित करनेवाला शातिर अपराधी मुरब्बा पर सीसीए के तहत कार्रवाई होगी. एसएसपी विवेक कुमार ने डीएम को प्रस्ताव भेजा है. सीसीए लगने के बाद उसे एक वर्ष तक किसी भी मामले में जमानत नहीं मिलेगी. बेल का खेल रोकने के लिए एसएसपी ने सभी डीएसपी से चार-चार शातिर अपराधियों के नाम मांगे गये थे. अहियापुर थाना क्षेत्र का धर्मेद्र कुमार उर्फ मुरब्बा को पुलिस आदतन अपराधी मानती है.
इन कांडों को दे चुका है अंजाम :
21 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र में लूट के दौरान बस कंपनी के कैशियर संजय की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या
22 अक्तूबर को मीनापुर के मीनापुर के मुसाचक गांव में बाइक एजेंसी के कर्मचारी मधुरंजन कुमार की गोली मार कर हत्या
31 अक्तूबर को गायघाट के सतनाम पेट्रोल पंप के मैनेजर विनायक प्रसाद से पिस्तौल की नोक पर 5.69 लाख रुपये की लूट
2 नवंबर को औराई थाना के अमनौर-भादोगांव रोड पर हथियार के बाल पर 1.05 लाख की लूट
10 नवंबर को अहियापुर के जमालाबाद में बैक में रुपये जमा करने जा रहे शिक्षक सुधीर कुमार सिंहा से 1.50 लाख की लूट
12 नवंबर को मीनापुर में व्यवसायी पवन कुमार से 95 हजार की लूट
13 अप्रैल को गायघाट प्रखंड के नाजिर से केवटसा चौक पर बीस हजार रुपये की लूट
23 सितंबर को बाेंचहां स्टेट बैंक से रुपया निकाल कर जा रहें पिस्तौल की नोक पर 1.20 लाख की लूट
16 अक्तूबर को झपहां लाइन होटल के समीप मुन्ना सिंह से 1.40 लाख की लूट
24 अक्तूबर को मेडिकल ओवरब्रिज के नजदीक साइकिल से जा रहें एक व्यक्ति की मोबाइल व रुपये की लूट-सकरा के भगवती पेट्रोल पंप के पास पिस्तौल की नोक पर 1.50 लाख की लूट
अहियापुर के गरहां चौक पर शिक्षक से 21 सौ रुपये व मोबाइल की लूट