12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने बीएचयू की छात्रा को रौंदा, माैत

चक्कर चौक की घटना मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के चक्कर चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित बस ने बीएचयू की छात्रा निकिता कुमारी को रौंद दिया. वहीं, उसके पिता वीरेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया. स्थानीय लोगों की […]

चक्कर चौक की घटना

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के चक्कर चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित बस ने बीएचयू की छात्रा निकिता कुमारी को रौंद दिया. वहीं, उसके पिता वीरेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए जूरन छपरा स्थित प्रशांत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया. वह पिता के साथ जंक्शन से खबड़ाडीह स्थित घर जा रही थी.
आक्रोशित लोगों ने पहले बस में तोड़फोड़ की, फिर उसमें आग लगा दी. काजीमोहम्मदपुर के थानेदार संजीव शेखर झा व मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर हंगामा शांत कराया. छात्रा के पिता वीरेंद्र सिंह ने बस (बीआर 06 पीडी 0239) के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोपहर बाद एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने निकिता का शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए सीतामढ़ी जिले के बथनाहा स्थित पैतृक गांव चले गये.
बस ने बीएचयू
बथनाहा स्थित पैतृक गांव चले गये.
जंक्शन से बाइक पर घर जाते समय बस ने मारी ठोकर
घटना में छात्रा के पिता भी गंभीर
रूप से हुए जख्मी
चालक बस को मौके पर छोड़ कर भागा, प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा गांव में हुआ अंतिम संस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें