मुजफ्फरपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के आने से पहले ही बिहार के कई विवि के हॉस्टल में छात्रों के बीच आपसी विवाद शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में आज मुजफ्फरपुर बीआरए विवि का पीजी हॉस्टल बम धमाके और गोलियों की चपेट में आ गया. घटना शनिवार सुबह की है, जब हॉस्टल के छात्र सोये हुए थे, अभी वह कुछ समझ पाते, तब लगातार बम धमाके और गोलियों की आवाज आने लगी. बम धमाके इतने तेज आवाज में थे कि कमरों के शीशे टूट गये और गोलियां चलती रही. बाद में किसी तरह पीजी हॉस्टल के छात्रों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हमलावर वहां से भागे.
घटनास्थल परपहुंचे डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि सरस्वती पूजा के चंदा और आपसी बर्चस्व को लेकर दो हॉस्टल के छात्रों के बीच गुटबंदी के कारण घटना हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषियोंको बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही पीजी के छात्रों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. स्थानीय छात्रों की मानें, तो यह घटना पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर हुई और कुछ लोगों ने विवि के पीजी थ्री हॉस्टल पर बम फेंके और फायरिंग भी की. बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना से इलाके में दशहत फैल गया.
घटना के पीछे सरस्वती पूजा की चंदा वसूली है. इसे लेकर पहले भी छात्रों के गुटों में विवाद हो चुका है. पुलिस ने गोलीबारी की इस वारदात के बाद पीजी थ्री हॉस्टल के पास से खोखे और जिंदा बम भी बरामद किया है. इससे पूर्व में चंदा को लेकर विवाद में विवि के ड्यूक हॉस्टर और एमआइटी के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है. हालांकि, डीएसपी आशीष आनंद ने पूरे मामले की गहनता से छानबीन की और वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की. आशीष आनंद पूरी तन्यमता से घटना के एक-एक पहलूओं पर विचार करते दिखे.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी का यह नया ट्वीट ला सकता है बिहार में सियासी तूफान, नीतीश पर कसा तंज