खेत में मिला चप्पल, िमट्टी उखड़ी देख बढ़ा आक्रोश
पुजारी की मौत का मामला. मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस को मिल सकता है सुराग... मुजफ्फरपुर : एसएसबी कैंप के बाहर उत्तरी छोर पर मृतक पुजारी दीपक कुमार झा का चप्पल फेंका मिला है. उसके आस- पास की मिट्टी भी उखड़ी मिली है. दीपक के दायें पांव का तलवा जख्मी था. स्थानीय लोगों का […]
पुजारी की मौत का मामला. मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस को मिल सकता है सुराग
मुजफ्फरपुर : एसएसबी कैंप के बाहर उत्तरी छोर पर मृतक पुजारी दीपक कुमार झा का चप्पल फेंका मिला है. उसके आस- पास की मिट्टी भी उखड़ी मिली है. दीपक के दायें पांव का तलवा जख्मी था. स्थानीय लोगों का कहना था कि उत्तरी छोर पर ही दीपक की हत्या हुई होगी, उसने विरोध किया होगा तो वहां की मिट्टी और घास उखड़ गया है. स्थानीय लोगों के आरोप को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन व एसएसबी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन की. हालांकि, उन्हें कुछ सफलता हाथ नहीं लगी.
दीपक झा के मोबाइल से पिछले 24 घंटों में जिस- जिस नंबर पर बातचीत हुई, उन सभी नंबरों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है. साथ चालक के कॉल से आखिरी बार किससे बातचीत हुई है, इसपर भी पुलिस की नजर है.
अगले माह दूसरे मकान में शिफ्ट होने वाला था परिवार : दीपक के बड़े बेटे आर्यन ने बताया कि उसका दूसरा मकान जो दादाजी और पिताजी ने मिलकर बनाया था. वहां अभी पलास्टर का काम चल रहा था. कल शाम में ही उस घर में रखने के लिए पिताजी ने एक गोदरेज खरीदा था. हमलोग अगले महीने उस घर में शिफ्ट हो जाते, लेकिन उसके पिता की सुबह में ही हत्या कर दी गयी.
पोस्टमार्टम के बाद दीपक के शव को एसएसबी कैंप के गेट पर रख प्रदर्शन कर ही रहे थे कि इस बीच एक कुत्ता कैंप के बाहर सुरक्षा को लेकर बनाये गये कांटेदार जाली में फंस गया. कुछ ही देर में कुत्ते ने दम तोड़ दिया. इसके बाद लोग हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि कंटीले तार में बिजली का करंट था, जिसके चपेट में आने से कुत्ते की मौत हुई है.
मुआवजा अपनी ही झोली में रखिए साहब
देखिए, आप लोग हंगामा नहीं कीजिए, हम पुजारी जी के परिवार को 20 हजार मुआवजा भी दिलवा रहे है. मुआवजा वो भी 20 हजार आप अपनी ही झोली में रखिए साहब. हम सभी अपनी जेब से अगर एकत्रित करेंगे तो 1 लाख से अधिक रुपये हो जायेंगे.
गाली- गलौज पर भड़के मिठनपुरा थानेदार
पुलिस के वीडियो बनाने पर भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी आक्रोशित होकर पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ गाली- गलौज करने लगे. इसके बाद मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद आक्रोशित हो गये. इसके बाद उपद्रवी चुपके से भीड़ से निकल गया.
