इधर, अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त होने का किया दावा
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी शनिवार को भी चौकस दिखे. डॉक्टर समय पर अस्पताल आये. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई भी देखने को मिली. इधर, प्रबंधन ने अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया है. उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी ने मरीजों से दवा और भोजन की जानकारी ली. […]
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी शनिवार को भी चौकस दिखे. डॉक्टर समय पर अस्पताल आये. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई भी देखने को मिली. इधर, प्रबंधन ने अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया है. उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी ने मरीजों से दवा और भोजन की जानकारी ली. मरीजों ने उन्हें बताया कि अभी भोजन के साथ अंडा व केला भी मिल रहा है. मरीजों का कहना था कि मुख्यमंत्री के आने के पहले से अस्पताल की व्यवस्था सुधर गयी है. डीएस डॉ एनके चौधरी ने कहा कि अस्पताल कि व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए रोज निरीक्षण किया जा रहा है. जो समय पर अस्पताल नहीं आ रहे हैं, उनकी हाजरी काटी जा रही है और स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.