पीजी थ्री हॉस्टल पर बमबारी, दर्जनों राउंड फायरिंग

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल पर शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे बम से हमला हुआ. करीब दर्जनभर ड्यूक हॉस्टल लड़कों ने हॉस्टल के बाहर से दरवाजे व खिड़कियों को निशाना बनाकर कई बम फेंके. इसके साथ ही उन्हाेंने राइफल व पिस्टल से लगभग 50 राउंड फायरिंग भी की. अचानक हुए हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 6:10 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल पर शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे बम से हमला हुआ. करीब दर्जनभर ड्यूक हॉस्टल लड़कों ने हॉस्टल के बाहर से दरवाजे व खिड़कियों को निशाना बनाकर कई बम फेंके. इसके साथ ही उन्हाेंने राइफल व पिस्टल से लगभग 50 राउंड फायरिंग भी की.

अचानक हुए हमले से हॉस्टल के छात्रों के साथ आसपास के मोहल्ले के लोग भी सहम गये. कुछ देर बाद लोगों की भीड़ बढ़ने की वजह से बदमाश भाग गये. घटना को दो दिन पहले ड्यूक हॉस्टल के छात्रों के साथ हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद के साथ ही शहर के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने पांच जिंदा बम व नौ खोखा बरामद किया है. हॉस्टल के छात्रों की ओर से ड्यूक हॉस्टल के 12 लड़कों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. हॉस्टल की दीवार पर सामने से डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर बम के निशान हैं. देखें पेज-04 भी
पांच जिंदा बम बरामद
तड़के हुई घटना से हॉस्टल के छात्रों के साथ ही आसपास के
लोग भी सहमे
दीवार पर डेढ़ दर्जन स्थानों पर धमाके के निशान
नगर डीएसपी सहित आठ थानों की पुलिस पहुंची, दर्जनभर के खिलाफ आवेदन

Next Article

Exit mobile version