कोचिंग को निकला 10वीं का छात्र लापता

काजीमोहम्मदपुर थाना के हनुमान नगर मोहल्ले से अघोरिया बाजार के लिए कोचिंग को निकले 10वीं का छात्र 16 वर्षीय आर्यन कुमार उर्फ ठाकुर उदय प्रताप सिंह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:39 PM
an image

मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना के हनुमान नगर मोहल्ले से अघोरिया बाजार के लिए कोचिंग को निकले 10वीं का छात्र 16 वर्षीय आर्यन कुमार उर्फ ठाकुर उदय प्रताप सिंह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया. पिता उमाशंकर सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि वे मूल रूप से वैशाली के भगवानपुर थाना के सहथा के रहने वाले हैं. शहर में रहकर नौकरी कर बेटे को पढ़ाते हैं. उनका बेटा अघोरिया बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ता था. वह कोचिंग के लिए निकला था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा है. उसके दोस्त, सगे संबंधियों के घर जाकर भी तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version