प्रतिनिधि, सकरा
फाइनेंस कर्मियों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर कार्यालय बंद कर सभी कर्मी अपने डेरा में चले गये थे. शनिवार की सुबह सात बजे जब कर्मी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय खुला था. अलमारी का ताला टूटा हुआ था. फाइल बिखरा था. कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारी को दी. जब अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो रुपये चोरी का मामला सामने आया.
देर रात तक होता है कार्यालय में काम, सुरक्षा नदारद सकरा बाजार स्थित उक्त कार्यालय में बीती देर रात तक कर्मी रुपये का लेन-देन करते थे. लेकिन कार्यालय की सुरक्षा नदारद है. कार्यालय में सुरक्षा के लिए न कोई सुरक्षा गार्ड और न ही नाइट गार्ड तैनात है. इसकी जानकारी फाइनेंस कंपनी के अधिकारी संतोष कुमार ने पुलिस को दी. उसने बताया कि सुरक्षा के लिए एक सीसीटीवी कैमरा कार्यालय में लगा है, जो शुक्रवार को कार्यालय बंद होने के साथ ही बिजली नहीं होने से सीसीटीवी कैमरा बंद था. इससे पुलिस को कर्मियों की मिलीभगत होने की आशंका गहरा रही है. थानाध्यक्ष राजू पाॅल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है