तिरहुत स्नातक उप चुनाव : 11 कोषांग बने, नोडल पदाधिकारी तैनात
तिरहुत स्नातक उप चुनाव : 11 कोषांग बने, नोडल पदाधिकारी तैनात
एमआइटी में बनाया गया है मतगणना केंद्र व वज्रगृह
मुजफ्फरपुर.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तिरहुत स्नातक उपचुनाव के सफल संचालन के लिए अलग-अलग 11 कोषांगों का गठन किया गया है. साथ ही प्रत्येक कोषांग में नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारियों की भी तैनाती की है. इन सभी को कार्य और दायित्वों से अवगत करा दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे. नोडल पदाधिकारी कोषांग के कार्यों की मानिटरिंग करेंगे और प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट देंगे. गठित कोषांग में कार्मिक कोषांग सह एनआइसी कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपेटिका कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मतपत्र एवं वज्रगृह कोषांग, प्रेक्षक प्रोटोकाल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग और मतगणना कोषांग है. डीएम ने कहा कि सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने स्तर से कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसकी सूची तैयार कर सौंपेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा भी इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी.डाटा बेस तैयार करेगा कार्मिक कोषांग
कार्मिक कोषांग के जिम्मे मतदान और मतगणना कर्मियों, चुनाव से संबंधित अन्य कर्मियों का डाटा बेस तैयार करना है. इसके अलावा नियुक्ति पत्र का वितरण, मतदान दल का डिस्पैच का प्रबंधन से लेकर अन्य सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे. ससमय सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो इसे समय रहते सुधार किया जा सके. बता दें कि पांच दिसंबर को उपचुनाव होना निर्धारित है और नौ दिसंबर को मतगणना होगी. एमआइटी कॉलेज में मतगणना केंद्र और ब्रजगृह बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है