Loading election data...

अगलगी में 11 घर जले, डेढ़ साल की बच्ची की झुलसने से मौत

कांटी के सोती भेड़ियाही में सोमवार की रात अग्निकांड में 11 घर जल गये़ इसमें एक डेढ़ वर्षीया बच्ची की भी झुलसने से मौत हो गयी. बच्ची की पहचान भुनटुन मल्लिक की नतिनी नेहा कुमारी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 1:30 AM

प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड की शेरकाही पंचायत के सोती भेड़ियाही में सोमवार की देर रात भीषण अग्निकांड में 11 घर जल गये़ इसमें एक डेढ़ वर्षीया बच्ची की भी झुलसने से मौत हो गयी. बच्ची की पहचान भुनटुन मल्लिक की नतिनी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. कौशल दुबे ने बताया कि भुनटुन मल्लिक के साथ विजय मल्लिक, संजय मल्लिक, मनोज मल्लिक, विकास मल्लिक, चुल्हाई मल्लिक, लखिंद्र मल्लिक, दीपक मल्लिक, रवि मल्लिक, मराछी देवी और मोहन पासवान के घर जल गये हैं. लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा था, जिससे आग बुझाने में देरी हुई़ इतनी देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी. कुछ ही देर में घर सहित सारा सामान जल गया. इसी बीच भुनटुन मल्लिक की बेटी अपनी डेढ़ साल की बच्ची नेहा को अपने मां-पिता की गोद में नहीं देख चीखने-चिल्लाने लगी़ जब तक खोज की गयी, तब तक नेहा जल चुकी थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है़ लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड, पानापुर करियात थाना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन मिश्रा, मानिकपुर नरोत्तम के मुखिया नवीन कुमार, समिति प्रतिनिधि कौशल दुबे, सरपंच प्रतिनिधि नीरज मिश्रा और अंचल कार्यालय से कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं घटना के दूसरे दिन दोपहर तक सीओ के नहीं पहुंचने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बाहर होने के कारण विधायक सह पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी व प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही फोन पर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version