सरैया में शॉर्ट सर्किट से 11 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर बहिलवारा रुपनाथ गांव में बुधवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 11 लोगों के घर जल गये़
11 मवेशी, घर का सामान सहित 90 हजार नकद जलने का दावा प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर बहिलवारा रुपनाथ गांव में बुधवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 11 लोगों के घर जल गये़ घटना में 11 बकरियों की भी मौत हो गयी़ वहीं घर का सामान, अनाज, कपड़े के साथ 90 हजार रुपये नगद भी जल गये. लोगों ने बताया कि बुधवार की रात लगी आग से बहिलवारा रुपनाथ निवासी रघुनाथ सहनी, शंभू सहनी, मनटुन सहनी, कुशेशर सहनी, मुकेश सहनी, रमेश सहनी, विजय सहनी, अजय सहनी, शिवनाथ सहनी, रामपति कुंवर व कुसमी देवी के घर जल गये. वहीं मौके पर पहुंची सरैया थाना तथा पड़ोसी वैशाली जिले के बेलसर ओपी की फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले में सीओ अंकित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर सभी पीड़ितों को सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोकसभा चुनाव के महागठबंधन के उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला, जनसुराज की नेत्री रंजना कुमारी ने भी पीड़ितों से भेंट कर सांत्वना दी़