दामोदरपुर (मोतीपुर) इंडस्ट्रियल एरिया में 11 केवी लाइन का होगा एक्सटेंशन
11 KV line will be extended
बियाडा की ओर से 1.29 करोड़ का टेंडर जारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मोतीपुर स्थित दामोदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया रोशनी से जगमग करेगी. यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली व्यवस्था काे दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. मामले में बियाडा की ओर से दामोदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 11 केवी लाइन एक्सटेंशन को लेकर टेंडर जारी किया गया है. इसको लेकर औद्योगिक एरिया के रोड मैप के अनुसार लाइन विस्तार के लिए 1.29 करोड़ की निविदा जारी हुई है. योजना पूरी होने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी. खासकर उद्यमियों को रात के समय किसी प्रक्रार की असुविधा नहीं होगी. हाल के दिनों में दामोदरपुर में भी दिनों-दिन नये यूनिटों की संख्या बढ़ने लगी है. हाल में राइस मील लगाने के लिए निवेशक को दो एकड़ व कैटल फीड यूनिट के लिए पांच एकड़ जगह उपलब्ध करायी गयी है. हाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद निवेशकों का रुझान बेला औद्योगिक क्षेत्र के साथ मेगा फूड पार्क, दामोदरपुर व लेदर पार्क की ओर बढ़ा है. दूसरी ओर बेला क्षेत्र में भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. इस बार मॉनसून में जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है