11 लाख की ज्वेलरी व कपड़ा रखा ट्रॉली बैग बस में बदला , प्राथमिकी

11 लाख की ज्वेलरी व कपड़ा रखा ट्रॉली बैग बस में बदला , प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:51 AM
an image

मुजफ्फरपुर

. मधुबनी जिला के कलुआही थाना के पुरसौली निवासी राजीव कुमार सिंह का ट्रॉली बैग बस में गायब कर दिया गया. इसमें 10 लाख की ज्वेलरी व एक लाख के कपड़े थे. जीरोमाइल चौक पर जब वह बस से उतरे तो उसका बैग गायब था. मामले को लेकर पीड़ित ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वह हजारीबाग में अपने परिवार के साथ रहता है. बीते पांच नवंबर को वह एक बस में ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. जब वह छह नंबर की सुबह जीरोमाइल चौक पर उतरा तो बस से उसका ट्रॉली बैग गायब था. किसी और यात्री का उसी रंग का बैग था. कंडक्टर और ड्राइवर ने उसको दूसरा बैग देकर बताया कि गलती से आपका बैग भगवानपुर के पास जो यात्री उतरा है उसको दे दिये हैं. तब तक यह बैग आप ले जाइए, चलते ही अदला- बदली करवा देंगे. लेकिन, काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसका बैग नहीं बदला गया. बैग में 10 लाख की ज्वेलरी व एक लाख का कपड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version