440 वोल्ट के तार में दौड़ा 11000 का करेंट, लोगों को लाखों की क्षति
नगर परिषद वार्ड-3 के ढेमहा टोला में रविवार की सुबह नौ बजे अचानक 440 वोल्ट के तार में 11000 वोल्ट का करेंट दौड़ गया, जिससे उस टोला के अधिकांश लोगों के बिजली से चलने वाले लाखों के उपकरण जल गये.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-3 के ढेमहा टोला में हुई घटना घटना के बाद से अनहोनी की आशंका से दहशत में लोग कांटी. नगर परिषद वार्ड-3 के ढेमहा टोला में रविवार की सुबह नौ बजे अचानक 440 वोल्ट के तार में 11000 वोल्ट का करेंट दौड़ गया, जिससे उस टोला के अधिकांश लोगों के बिजली से चलने वाले लाखों के उपकरण जल गये. ललन पांडे, मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रीतम कुमार ठाकुर, अरविंद कुमार, अजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, मो सलीम आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी से बात हुई है. विभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत की जायेगी़ लोगों का कहना था कि अचानक पोल पर लगे बॉक्स से आग निकलने लगी. जब तक लोग कुछ समझते तब तक टीवी, इन्वर्टर, पंखा, कूलर, बल्ब आदि उपकरण जल गये, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. धुआं उठते देख लोग घर से बाहर भाग निकले. घटना के बाद से किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है