सकरा में पांच घरों से तीन लाख की चोरी

सकरा: मछही व सुजावलपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने पांच घरों से 11 हजार नकदी सहित तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. रविवार की रात करीब एक बजे चोरों ने सुजावलपुर गांव में राजेंद्र राय के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 10:53 AM

सकरा: मछही व सुजावलपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने पांच घरों से 11 हजार नकदी सहित तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. रविवार की रात करीब एक बजे चोरों ने सुजावलपुर गांव में राजेंद्र राय के घर में घुसकर दस हजार नकदी सहित 50 हजार के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गये.

इसके बाद चोरों ने मछही गांव में खनन राय, विजय राय, सोनेलाल राय, हरि राय के घर से आभूषण वस्त्र व नकदी चोरी कर ली. चोरों ने जाते समय सभी घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये. चोरी की जानकारी सुबह जगने पर हुई.

पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची. इस पर पंसस रिंकू दीप सहित अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version