विभिन्न घटनाओं में झुलसी चार महिलाओं की मौत
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में अलग-अलग घटनाओं में झुलसी चार महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना एक : अहियापुर थाने के गणेशपुर गांव में खाना बनाने के दौरान झुलसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. वह हरिनाथ सिंह की पत्नी अनुराधा देवी (40) […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में अलग-अलग घटनाओं में झुलसी चार महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
घटना एक : अहियापुर थाने के गणेशपुर गांव में खाना बनाने के दौरान झुलसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. वह हरिनाथ सिंह की पत्नी अनुराधा देवी (40) थी. इस बाबत बैजू भगत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन खाना बनाने के दौरान झुलस गयी थी.
घटना दो : एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वह पीयर थाने के रामपुर दयाल गांव निवासी शिवशंकर महतो की पत्नी अनीता देवी (28) थी. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस पाइप लीक होने से लगी आग में वह झुलस गयी थी.
घटना तीन : मोतिहारी के मेहसी थाने के कटहा गांव निवासी खुशबू देवी (18) की मौत सोमवार की सुबह में बर्न वार्ड में इलाज के दौरान हो गयी. मृतका के पति अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर की सुबह में जानवर के लिए चारा बना रही थी. इस दौरान चूल्हा की आग बुझ गयी. केरोसिन डालने पर आग एकाएक धधक गया. इससे वह झुलस गयी थी.
घटना चार : सरैया थाने के बसंतपुर पट्टी गांव निवासी रानी देवी (25) की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी. मृतका के पति अमरजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात वह खाना बनाने के दौरान झुलस गयी थी.
