हथियारबंद अपराधियों ने दो घरों से सात लाख लूटे

कटरा : अनगोवा में रविवार की रात करीब 11 बजे हथियारबंद डेढ़ दर्जन अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बिकाउ बैठा के घर से करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 45 हजार रुपये नकदी व छह मोबाइल लूट लिये. गृहस्वामी बिकाउ बैठा ने कहा कि घर के पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 10:54 AM
कटरा : अनगोवा में रविवार की रात करीब 11 बजे हथियारबंद डेढ़ दर्जन अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बिकाउ बैठा के घर से करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 45 हजार रुपये नकदी व छह मोबाइल लूट लिये. गृहस्वामी बिकाउ बैठा ने कहा कि घर के पिछले दरवाजे से छह लोग घर में घुस गये. परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे.

अपराधियों ने कहा कि हमलोग पुलिस वाले हैं. घर में शराब होने की सूचना पर छापेमारी कर रहे हैं. जबतक हमलोग संभल पाते, अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. अपराधियों ने सिर पर पिस्टल तान दी. फिर पत्नी आंगनबाड़ी सेविका रामकुमारी देवी काे बंधक बना लिया. इसके बाद घर को खोलवा कर लूटपाट करने लगे.


परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट कर नाक, कान व गले से मंगल सूत्र छीन लिया. इसके बाद मेरी पत्नी को बंधक बनाकर चाचा बांके बैठा के घर को खुलवा कर वहां भी लूटपाट की. इसके बाद सामने के दरवाजे को खोलवा कर फरार हो गये. सभी अपराधी पैदल आये थे. अपराधियों ने दो वर्षीय बच्चे के गले से सोने की हनुमानी भी छीन ली. अपराधियों के जाने बाद स्थानीय थाने में पड़ाेसी के मोबाइल से जानकारी दी.

सूचना पर थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. इंस्पेक्टर मनोज सिंह, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद गांव में दहशत का माहाैल है.

Next Article

Exit mobile version