पीजी थ्री हॉस्टल से गिरफ्तार तीन छात्रों को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : दो दिन पूर्व एलएस कॉलेज के ड्यूक व पीजी थ्री हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई बमबारी की घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई में गिरफ्तार छात्रों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसमें पीजी थ्री हॉस्टल के अभिनय सागर उर्फ कुंदन, रजनीश ठाकुर व आलोक कुमार शामिल है. अभिनय […]
मुजफ्फरपुर : दो दिन पूर्व एलएस कॉलेज के ड्यूक व पीजी थ्री हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई बमबारी की घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई में गिरफ्तार छात्रों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसमें पीजी थ्री हॉस्टल के अभिनय सागर उर्फ कुंदन, रजनीश ठाकुर व आलोक कुमार शामिल है. अभिनय पूर्वी चंपारण के केसरिया का रहने वाला है.
रजनीश ठाकुर बीठा बाजार सुरसंड, सीतामढ़ी व आलोक कुमार उर्फ राहुल कटरा के बरैठा का रहने वाला है. तीनों की गिरफ्तारी बीआरए बिहार विवि के पीजी थ्री हॉस्टल से शनिवार की रात हुई थी.