Advertisement
600 ठगने के आरोप में मरीज ने आशा को पीटा
मुजफ्फरपुर: सरकारी अस्पताल में व्यवस्था को खराब बता कर आशा मरीजों को ठग रही हैं. कमीशन के चक्कर में मरीज को निजी अस्पताल ले जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सदर अस्पताल में सामने आया. मरीज व परिजनों ने पैसा ठगने के आरोप में एक आशा को परिसर में पीटा. बखरी की […]
मुजफ्फरपुर: सरकारी अस्पताल में व्यवस्था को खराब बता कर आशा मरीजों को ठग रही हैं. कमीशन के चक्कर में मरीज को निजी अस्पताल ले जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सदर अस्पताल में सामने आया. मरीज व परिजनों ने पैसा ठगने के आरोप में एक आशा को परिसर में पीटा.
बखरी की रहने वाली पीड़ित रानी देवी ने आरोप लगाया कि माधवपुर सुस्ता की आशा सीता देवी ने अस्पताल की व्यवस्था को धत्ता बता कर निजी जांच घर में ले जाकर एक्सरे के लिए उससे छह सौ रुपये लिए. बाद में अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि नि:शुल्क एक्सरे होता है. उसके बाद रानी देवी व अन्य मरीजों ने आशा की खोजबीन की. परिसर में उसकी पिटाई कर 400 रुपये वसूले. पूरा घटनाक्रम डीएस चैंबर के सामने हुआ, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी. डीएस डॉ एनके चौधरी ने बताया कि किसी मरीज ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर जांच होगी.
रानी देवी ने बताया कि वह गर्भवती है. डॉक्टर से दिखाने अस्पताल आयी थी. इस बीच आशा सीता देवी मिल गयी. वह जच्चा-बच्चा को असुरक्षित बता कर एक निजी जांच घर में ले गयी. वहां एक्सरे के लिए छह सौ रुपयेे लिया गया. उसे बाद में ठगने का अहसास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement