पैसा बांटने वालों पर पुलिस की नजर

मुजफ्फरपुरः लोकसभा चुनाव के दौरान पैसा बांटने की सूचना पर पुलिस की नजर रहेगी. चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र नगर थाने पर सभी शहरी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर विशेष निगरानी करने को कहा. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 5:33 AM

मुजफ्फरपुरः लोकसभा चुनाव के दौरान पैसा बांटने की सूचना पर पुलिस की नजर रहेगी. चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र नगर थाने पर सभी शहरी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर विशेष निगरानी करने को कहा. चुनाव के दौरान डमी प्रत्याशी पर गोपनीय तरीके से सूचना संकलन करने को कहा गया है.

वे भी पैसे का लेन-देन कर सकते है. यहीं नहीं, सभी थानाध्यक्षों को नियमित रुप से वाहन चेकिंग करने का आदेश मिला है.रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी पुलिस निगरानी रखेगी. ऐसी जगहों पर असामाजिक तत्वों के जुटने की संभावना रहती है.

डीएम ने कहा कि बाजार समिति में मतगणना होगी. ब्रज गृह की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. ब्रज गृह के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी. किसी भी संदिग्ध को देखते ही गिरफ्तारी के आदेश दिये गये है. उन्होंने बूथ लुटेरों व इवीएम तोड़ने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. बैठक के दौरान एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version