रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर पांच लाख की चोरी
मुजफ्फरपुरः सदर थाना क्षेत्र के भवानी नगर मोहल्ले में शनिवार की रात चोरों ने एयर फोर्स से रिटायर्ड कर्मी चंदेश्वर तिवारी के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़ कर जेवरात, नगद सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने […]
मुजफ्फरपुरः सदर थाना क्षेत्र के भवानी नगर मोहल्ले में शनिवार की रात चोरों ने एयर फोर्स से रिटायर्ड कर्मी चंदेश्वर तिवारी के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़ कर जेवरात, नगद सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, चंदेश्वर तिवारी मूल रूप से कथैया थाना क्षेत्र के पगहियां गांव के रहने वाले हैं. वे 20 साल तक एयर फोर्स में काम करने के बाद सारजेंट के पद से रिटायर्ड हुए हैं. वे वर्तमान में कांटी थर्मल पावर में ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं.
उनका भवानी नगर में अपना मकान है. भवानी नगर में उनकी मां रहती हैं. उनके बच्चे बाहर रह कर पढ़ते हैं. शनिवार को उनकी मां गांव चली गयी थी. रात दस बजे चंदेश्वर तिवारी घर में ताला लगा कर ड्यूटी करने कांटी थर्मल चले गये. उनका दस बजे से सुबह सात बजे तक शिफ्ट रहता है. रविवार की सुबह पौने आठ बजे जब वे अपने घर पहुंचे, तो ग्रिल का ताला टूटा देख उनका माथा ठनका. उन्होंने बताया कि वे तीन ताला लगा कर गये थे. चोरों ने उनके घर का आलमारी, बक्सा तोड़ कर करीब चार लाख रुपये मूल्य का जेवरात, लैपटॉप, बीस हजार रुपये नगद सहित पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की.
शराब दुकान का टूटा ताला: नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित शराब दुकान का ताला शनिवार की रात चोरों ने तोड़ दिया. ताला तोड़ कर दुकान से पांच हजार रुपये नगद समेत करीब दस हजार रुपये के महंगी शराब की चोरी कर ली. दुकानदार कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटे होने पर सूचना दी.