पिस्टल के साथ धनौर से ड्यूक हॉस्टल के तीन छात्र गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर/कटरा: एलएस कॉलेज के ड्यूक व पीजी थ्री हॉस्टल में पिछले सप्ताह हुई बमबारी मामले में ड्यूक हॉस्टल से भागे तीन छात्रों को कटरा के धनौर गांव से राकेश सिंह के घर से पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसमें धनौर के राजवर्द्धन कुमार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी मनीष कुमार व बंगरा […]
मुजफ्फरपुर/कटरा: एलएस कॉलेज के ड्यूक व पीजी थ्री हॉस्टल में पिछले सप्ताह हुई बमबारी मामले में ड्यूक हॉस्टल से भागे तीन छात्रों को कटरा के धनौर गांव से राकेश सिंह के घर से पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसमें धनौर के राजवर्द्धन कुमार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी मनीष कुमार व बंगरा निजामत निवासी रिकेश कुमार शामिल हैं. तीनों ड्यूक हॉस्टल के छात्र हैं. बमबारी की घटना के बाद शनिवार की रात हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी की थी. हथियार व कारतूस समेत सरस्वती पूजा की चंदा रसीद व लगभग 19 हजार रुपये नकद बरामद हुआ था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
धनौर से गिरफ्तार ड्यूक हॉस्टल के तीनों छात्रों के पास से एक पिस्तौल व दो देसी कट्टा बरामद हुआ है. इसके अलावे पांच कारतूस मिले हैं. कटरा पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव के मुताबिक तीनों पर मोतिहारी के चकिया थाने में हत्या की भी प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस चकिया पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच कर रही है.
रिमांड पर लेगा विवि थाना
इधर, ड्यूक हॉस्टल के तीनों छात्रों की गिरफ्तारी की सूचना कैंपस में मिली. इसके बाद छात्रों में हड़कंप मच गया. ड्यूक समेत पीजी वन, टू व थ्री के छात्र भी बेचैन हो गये. विवि थानाध्यक्ष राम कुमार प्रसाद ने बताया कि तीनों को रिमांड पर पूछताछ की जायेगी.