स्कूल में हंगामा, मारपीट में छात्रा का सिर फटा
गायघाट : विद्यालय खोलने के बाद विद्यालय में शिक्षक के नहीं रहने पर ब च्चों के आपसी विवाद में सातवीं कक्षा की छात्रा सुजीता कुमारी का सिर फट गया. इसके बाद अन्य छात्राें व अभिभावकों ने स्कूल में बवाल काटा. मवि ब्रह्मोत्तरा विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सत्यवती देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर सूचना […]
गायघाट : विद्यालय खोलने के बाद विद्यालय में शिक्षक के नहीं रहने पर ब च्चों के आपसी विवाद में सातवीं कक्षा की छात्रा सुजीता कुमारी का सिर फट गया. इसके बाद अन्य छात्राें व अभिभावकों ने स्कूल में बवाल काटा. मवि ब्रह्मोत्तरा विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सत्यवती देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर सूचना दी. बताया कि शिक्षक कृष्ण कुमार विद्यालय खोलकर चले गए हैं .उसके बाद बच्चों में विवाद हो जाने से एक बच्ची का सिर फट गया है. उसका इलाज स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने कराया.
हंगामे की सूचना मिलने पर दो शिक्षक संजय कुमार व अनीता विद्यालय पहुंची. विद्यालय के रजिस्टर में हाजिरी तक नहीं बनी थी. इसके अलावे कई शिक्षकों का बिना स्वीकृत छुट्टी का आवेदन भी पड़ा था. समिति अध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ पंकज कुमार ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ दोषी शिक्षकों पर शिक्षकों पर जांच कर कार्रवाई भी होगी. इसके बाद लोगों ने हंगामा शांत करा दिया.