बोचहां व कुढ़नी में पिकअप लूटी

बोचहां में अनार लदी गाड़ी को बाइक सवार अपराधियों ने बनाया निशाना बोचहां के सर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज की घटना मारपीट कर चालक का हाथ बांध दो किमी दूर सड़क पर फेंका बोचहां : एनएच 57 पर सर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज के पास अनार से लदी एक पिकअप वैन अपराधियों ने लूट ली और ड्राइवर को मारपीट कर करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:10 AM

बोचहां में अनार लदी गाड़ी को बाइक सवार अपराधियों ने बनाया निशाना

बोचहां के सर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज की घटना
मारपीट कर चालक का हाथ बांध दो किमी दूर सड़क पर फेंका
बोचहां : एनएच 57 पर सर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज के पास अनार से लदी एक पिकअप वैन अपराधियों ने लूट ली और ड्राइवर को मारपीट कर करीब दो किलोमीटर आगे सुनसान सड़क पर फेंक कर भाग गये. सभी अपराधी एक बोलेरो एवं दो अपाची बाइक पर सवार थे. बाद में पिकअप के चालक बुधन राय ने बोचहां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
वह औराई थानाक्षेत्र के गोपालपुर चंदवारा गांव निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र है. चालक बुधन राय ने बताया है कि वह अहियापुर स्थित कुंदन फल भंडार से 246 पेटी अनार लेकर पिकअप वैन (बीआर5जी 5899) से मुजफ्फरपुर से कटिहार के लिए चला था. इस दौरान सर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज पर अपराधियों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर बोलेरो के पीछे बंद कर दिया. फिर हाथ बांध कर जारंग गुरुकुल स्कूल के पास ईंट-भट्ठा के पास फेंक दिया. घटना सुबह करीब चार बजे सुबह की है. जब उसे होश आया, तो किसी तरह एनएच पर पहुंच कर इसकी सूचना फल मंडी संचालक अजय कुमार को दी. अजय कुमार ने इसकी सूचना बोचहां पुलिस को दी.
अजय कुमार ने बताया कि इसके पहले भी अनार लदी उनकी एक गाड़ी दलसिंहसराय में लूट ली गयी थी, जिसका अबतक कुछ पता नहीं चला. 27 जनवरी को करजा में लूटपाट की एक बड़ी घटना हुई हुई थी, उसका भी कुछ पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version