अपराधियों के पास से पिस्तौल, गोली, गैस कटर, पिकअप वैन बरामद
शातिर डकैतों को एकत्रित कर भुजंगी ने बनाया गिरोह 31 वर्षों से आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा है भुजंगी डकैती के दौरान बम फटने से उड़ चुका है हाथ गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को चिह्नित कर रही पुलिस मुजफ्फरपुर : विगत 31 वर्षों से अपराध की दुनिया को संचालित करनेवाला डकैत सरगना कांटी के […]
शातिर डकैतों को एकत्रित कर भुजंगी ने बनाया गिरोह
31 वर्षों से आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा है भुजंगी
डकैती के दौरान बम फटने से उड़ चुका है हाथ
गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को चिह्नित कर रही पुलिस
मुजफ्फरपुर : विगत 31 वर्षों से अपराध की दुनिया को संचालित करनेवाला डकैत सरगना कांटी के फतहपुर निवासी भुजंगी सहनी इन दिनों एटीएम कैश लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. एटीएम मशीन को काट उसमें रखे कैश को लूटने के लिए उसने एक गिरोह बना लिया था. इसमें पुराने 30 से अधिक डकैतों को शामिल कर रखा था. पुलिस के पूछताछ में उसने गिरोह में शामिल डकैतों के नामों का खुलासा कर दिया है. पुलिस उनके नाम व पते का सत्यापन कर गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.
कैश का सोर्स है एटीएम, इसी को टारगेट करो
वर्ष 1986 से डकैतों का गिरोह चलानेवाला भुजंगी इन दिनों एटीएम मशीन को निशाना बना रहा था. कुछ माह पूर्व उसने पुराने शातिर डकैत के साथ ही सड़क पर छिनतई करनेवाले युवकों के साथ बैठक कर एक नया गिरोह बना लिया. बैठक में एकत्रित अपराधियों से उसने कहा कि अब घरों में डकैती करने से ज्यादा माल नहीं मिलता. रिस्क भी अधिक है. वहीं जिले विभिन्न जगहों पर स्थित एटीएम केंद्र कैश का सोर्स है. इस पर गार्ड या किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने से रिस्क भी नहीं है. इसलिए एटीएम केंद्र के कैश को ही लूटने का कार्य किया जाये. बैठक में इस योजना पर सहमति बनी और इसके बाद गिरोह में शामिल सभी अपराधी योजना बना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में एटीएम केंद्र को तोड़ उसमें रखे राशि को लूटने लगे.
एटीएम में कैश लोड करने के दौरान भी लूट की बनायी थी रणनीति
भुजंगी गिरोह घटना के दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारी मात्रा में हथियार व गोला -बारूद से लैस रहता था. भुजंगी एटीएम में कैश लोड करने के दौरान वैन को लूटने की योजना भी बनायी थी. गुरुवार की रात अगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगता तो एक सप्ताह के अंदर कैश वैन लूट की घटना को भी अंजाम दे देता. पुलिस के समक्ष उसने अपने इस योजना के संबंध में खुलासा भी किया है. उसके इस खुलासे के बाद पुलिस सकते में आ गयी.
इनमें थी संलिप्तता
दिसंबर 2016 में तुर्की ओपी के कफेन में मकेश्वर चौधरी के घर में डाका
2 जुलाई को एनएच-28 मदरसा चौक स्थित इंडी कैश एटीएम को गैस कटर से काट 10.28 लाख लूटा
24 नवंबर को सरैया के जैतपुर चौक स्थित इंडी कैश की एटीएम को गैस कटर से काट ले जाने की कोशिश
31 जुलाई को गायघाट के जरंग हाइस्कूल चौक पर सेंट्रल बैंक परिसर में गार्ड को बंधक बना एटीएम को काट लूट का प्रयास.
20 नवंबर को सकरा थाना के मारकन चौक पर बोलेरो से पहुंचे भुजंगी गिरोह ने चौकीदार को बंधक बना इंडिया वन कंपनी के एटीएम को उखाड़ ले गये.
23 अक्तूबर को अहियापुर के बखरी मोड़ पर एसबीआइ के पटियासा ब्रांच का सेफ गैस कटर से काट दिया. सेफ तोड़ने में सुबह हो गयी तो छोड़ कर फरार हो गया.