एटीएम उखाड़ खेत में कैश निकाल रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
सरैया के छितरी चौक की घटना. सादे लिबास में पुलिस ने की घेराबंदी मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में एटीएम उखाड़ कर कैश लूट करनेवाले गिरोह को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है. सरैया के छितरी बाजार स्थित इंडिकैश कंपनी की एटीएम उखाड़ कर कैश लूटने के दौरान 12 अपराधियों को पकड़ लिया […]
सरैया के छितरी चौक की घटना. सादे लिबास में पुलिस ने की घेराबंदी
मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में एटीएम उखाड़ कर कैश लूट करनेवाले गिरोह को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है. सरैया के छितरी बाजार स्थित इंडिकैश कंपनी की एटीएम उखाड़ कर कैश लूटने के दौरान 12 अपराधियों को पकड़ लिया गया. इनके पास से हथियार, गोली, दो वैन, गैस सिलेंडर, एटीएम उखाड़ने के उपकरण के साथ अन्य सामान बरामद किये गये हैैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में डकैती, लूट, एटीएम उखाड़ कैश लूट से संबंधित एक दर्जन से अधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
खेत में एटीएम ले जाकर कैश निकालने का कर रहे थे प्रयास
छितरी चौक पर गुरुवार की देर रात पिकअप वैन से पहुंचे एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने इंडीकैश कंपनी के एटीएम को गैस कटर व अन्य औजार से उखाड़ चौकी पर लाद के खेत में ले गये. वहां मशीन को गैस कटर से काट कैश निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी.
एक दर्जन अपराधियों संजय सहनी, लक्ष्मण सहनी (गोसाइपुर, कांटी), रंजीत सहनी (बोचहां), भुजंगी सहनी (फतहपुर, कांटी), जितेंद्र सहनी (सनाटी, बोचहां), संजीव सहनी, कमलेश कुमार (सिमरा, पीयर), शेखर कुमार, कर्मवीर कुमार (राजवारा, साहेबगंज), उपेंद्र कुमार, विनय कुमार (पकड़ी बरसात, साहेबगंज), अरविंद कुमार (विशुनपुरपट्टी, साहेबगंज) को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इन अपराधियों के पास से सात देशी पिस्तौल, 19 गोली, एक पिकअप वैन, एक मैक्सो वैन, एक टेंपो, दो गैस सिलेंडर, दो खंती सहित एटीएम तोड़ने के अन्य सामान बरामद हुए.
एक दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान डकैती, लूट और एटीएम लूट से संबंधित एक दर्जन से भी अधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. जिले के कुढ़नी, पीयर, मनियारी, सकरा, गायघाट, अहियापुर, तुर्की, जैतपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी सहित अन्य कई जिलों में डाका, लूट, छिनतई और एटीएम लूट के घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बतायी है.
गिरोह की गतिविधियों पर थी पुलिस की नजर : एटीएम उखाड़ कैश लूट करनेवाले गिरोह को पकड़ने के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम गिरफ्तार लुटेरों के गतिविधियों पर पिछले एक सप्ताह से नजर रख रही थी. गिरोह जिले में पांच जगहों पर वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था. सरगना भुजंगी सहनी ने गिरोह में शामिल अपराधियों को गुरुवार की रात सरैया के छितरौली चौक पर जुटने को कहा था.
पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी. इसके बाद टीम में शामिल डीएसपी नगर डीएसपी आशीष आनंद, पश्चिमी डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद, पूर्वी डीएसपी गौरव पांडे, ब्रह्मपुरा थानेदार सर्विलांस शाखा के प्रभारी मदन कुमार सिंह, धनंजय कुमार, अवनीश कुमार, करजा थानेदार, तुर्की ओपी, सरैया थानेदार व एसआइटी टीम के साथ वहां मोर्चाबंदी कर दी. सिटी एसपी ने वैशाली पुलिस को भी अपने थानाक्षेत्र में मोर्चाबंदी के लिए निर्देश दे दिया था.
छापेमारी के दौरान ग्रामीणों से हुई भिड़ंत : सरैया क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध पर नियंत्रण के लिए स्थानीय थानेदार व ग्रामीण देर रात अपने-अपने इलाके में गश्ती करते हैं. सादे लिबास में एटीएम चोर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और चोर-चोर कहते हुए खदेड़ने लगे. इस बीच दोनों पक्षों में भिड़ंत भी हो गयी. पुलिस ग्रामीणों को गन प्वाइंट पर लेने ही वाली थी कि सरैया थानेदार ने सिटी एसपी को अपराध नियंत्रण के लिए ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि गश्ती की योजना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने मिल कर सभी अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.