आज से गिरजाघरों की होगी विशेष सुरक्षा

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस को लेकर 24 व 25 दिसंबर को गिरजाघर परिसर में सुरक्षा के लिए डीएम ने एसएसपी व एसडीओ पूर्वी को निर्देश जारी किया है. यह निर्देश कलमबाग रोड स्थित संत फ्रांसिस चर्च के प्रभारी पुरोहित फादर विन्सेंट फ्रांसिस के क्रिसमस के दौरान सुरक्षा के आग्रह पर जारी किया गया है. फादर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 2:36 AM

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस को लेकर 24 व 25 दिसंबर को गिरजाघर परिसर में सुरक्षा के लिए डीएम ने एसएसपी व एसडीओ पूर्वी को निर्देश जारी किया है. यह निर्देश कलमबाग रोड स्थित संत फ्रांसिस चर्च के प्रभारी पुरोहित फादर विन्सेंट फ्रांसिस के क्रिसमस के दौरान सुरक्षा के आग्रह पर जारी किया गया है. फादर ने कहा है कि क्रिसमस की शुरुआत 24 दिसंबर की रात से हो जाती है. ऐसे में रात से ही चर्च में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्च में प्रभु यीशु के दर्शन को आते हैं. 25 दिसंबर की दोपहर से रात दस बजे तक चर्च में काफी भीड़ होती है. इसलिए चर्च व उसके आसपास सुरक्षा की व्यवस्था की जाये.