शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन लाख की संपत्ति राख

मोतीपुर : थाना क्षेत्र के महवल में रविवार की अहले सुबह शाॅट सर्किट से धर्मेंद्र सहनी के घर मे आग लग गयी. इससे घर मे बंधे तीन मवेशी सहित तीन लाख की संपत्ति जल गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सहनी शुक्रवार की रात अपने मवेशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:19 AM

मोतीपुर : थाना क्षेत्र के महवल में रविवार की अहले सुबह शाॅट सर्किट से धर्मेंद्र सहनी के घर मे आग लग गयी. इससे घर मे बंधे तीन मवेशी सहित तीन लाख की संपत्ति जल गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सहनी शुक्रवार की रात अपने मवेशियों को घर में बांधकर सो रहे थे. इसी दौरान शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. सीओ शिवाजी सिंह ने बताया क्षति आकलन के बाद मुआवजा दिया जायेगा.

दुकान में घुसकर मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप :बंदरा. पीयर थाना क्षेत्र के घोसरामा सोमा टोला के रमन कुमार सहनी ने थाने में आवेदन देकर गाली गलौज करने व मारपीट कर दुकान से सामान ले जाने की शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि 23 दिसंबर की शाम वह अपनी कपड़ा व हार्डवेयर दुकान बंद कर रहे थे. तभी दुकान पर चंदन चौधरी, सकलदेव चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, नंदू कुमार हथियार से लैस होकर दुकान में घुस गये. दुकान चलाने के एवज में एक लाख रुपये रंगदारी देने की मांग करने लगे. इंकार करने पर उसकी पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.