आज एमआइटी, मेडिकल, सिकंदरपुर सहित आधे शहर की बिजली रहेगी गुल

मुजफ्फरपुर : एस्सेल द्वारा बिजली मेनटेनेंस को लेकर आज शहर के 10 फीडर व ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडर को पांच घंटे के लिए बंद किया जायेगा. इस कारण आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. करीब तीन लाख आबादी प्रभावित होगी. ऐसे लोग सुबह में ही घरों में पानी स्टॉक कर लें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:35 AM

मुजफ्फरपुर : एस्सेल द्वारा बिजली मेनटेनेंस को लेकर आज शहर के 10 फीडर व ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडर को पांच घंटे के लिए बंद किया जायेगा. इस कारण आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. करीब तीन लाख आबादी प्रभावित होगी. ऐसे लोग सुबह में ही घरों में पानी स्टॉक कर लें,

ताकि दिन में पानी संकट का सामना न करना पड़े. बिजली बंद होने से शहरी क्षेत्र में एमआइटी, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, बैरिया, सिकंदरपुर, बालूघाट, सरैयागंज, अखाड़ाघाट, लकड़ीढाई, चंदवारा, बनारस बैंक चौक, मोतीझील, जवाहर लाल रोड, सूतापट‍्टी, समाहरणालय,सदर अस्पताल रोड, कल्याणी, छोटी कल्याणी, जिला स्कूल रोड, अमर सिनेमा रोड, मिस्कॉट, मदनानी लेन, पीएनटी, मेडिकल कॉलेज, जीरोमाइल, अहियापुर, रमना, आमगोला, पंखा टोली, चंद्रलोक चौक, कलमबाग चौक, गन्नीपुर, विवि, माड़ीपुर, बटलर रोड आदि मुहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र कटरा, बोचहा, मैठी, मड़वन इलाकों में बिजली बंद रहेगी.

शहरी क्षेत्र में एमआइटी, सिकंदरपुर, एसकेएमसीएच, रेलवे, नयाटोला और रेवा, इमरजेंसी, एमआइटी अरबन फीडर 11 से चार बजे तक और ग्रामीण क्षेत्र में कटरा, बोचहां, मैठी, डेयरी व मड़वन फीडर 11 से चार बजे तक बंद रहेंगे. यह जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी.

आज खुले रहेंगे कैश काउंटर
मुजफ्फरपुर : उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर 25 दिसंबर क्रिसमस डे के दिन एस्सेल के सभी बिल भुगतान काउंटर खुले रहेंगे.
वहीं, 27 दिसंबर मंगलवार को उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक चलेगा. उक्त जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी.

Next Article

Exit mobile version