98 पीड़ितों को मुआवजा देने की कवायद शुरू, भेजा गया प्रस्ताव

एससी/एसटी थानेदार ने जिला कल्याण अधिकारी को भेजा प्रस्ताव जनवरी 2017 से लेकर अबतक थाने में दर्ज हुआ सिर्फ 98 मामले पुलिस ने 35 मामलों में किया चार्जशीट, 63 केसों की जांच जारी मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति-जन जाति के प्रताड़ित 98 पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की कवायद शुरू हो गयी है. पुलिस विभाग ने जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 4:55 AM

एससी/एसटी थानेदार ने जिला कल्याण अधिकारी को भेजा प्रस्ताव

जनवरी 2017 से लेकर अबतक थाने में दर्ज हुआ सिर्फ 98 मामले
पुलिस ने 35 मामलों में किया चार्जशीट, 63 केसों की जांच जारी
मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति-जन जाति के प्रताड़ित 98 पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की कवायद शुरू हो गयी है. पुलिस विभाग ने जिला जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पारित होने के बाद कल्याण विभाग पीड़ितों को दो चरणों में मुआवजे की राशि प्रदान करती है. इस वर्ष दर्ज 98 मामलों में से पुलिस ने अबतक 35 मामलों में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया है. वहीं, पुलिस 63 मामलों में जांच की कार्रवाई कर रही है.
थानेदार अमरजीत कुमार अनुसार इस साल प्रताड़ना को लेकर 98 केसों की समीक्षा वरीय अधिकारियों ने की.मुआवजा 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक विभाग की ओर से दिया जाता है.
इन प्रमुख मामलों में भेजा गया प्रस्ताव
1. 03 जनवरी 2017 को कांटी थाना के साइनपट्टी निवासी रवींद्र पासवान ने एससी/एसटी थाने में केस किया था. पुलिस ने जांच पुरी कर एक सितंबर को चार्जशीट कोर्ट को सौंप दिया. रवींद्र के मामले में पुलिस ने एक लाख रुपये मुआवजा का प्रस्ताव भेजा है.
2. पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी निरदेव रजक ने केस कराया था. इनके मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा है. इसी तरह से अन्य पीड़ितों के मामले में भी पुलिस मुआवजे का प्रस्ताव भेजा है.

Next Article

Exit mobile version