चौराहों व वार्ड में सार्वजनिक स्थल पर नाम के साथ बैनर लगाया
40 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले तहसीलदार से स्पष्टीकरण
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1.36 लाख रुपये लूटे
पारू : थाने के पारू-गाढा रोड रेलवे क्राॅसिंग के समीप दो बाइक सवार अपराधी एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर साहेबगंज थाने के जगदीशपुर गांव निवासी संतोष कुमार से एक लाख 36 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. मैनेजर संतोष ने बताया कि वह बहद्दीनपुर कोइरिया टोला, पारू व गाढा से रुपये वसूल कर वैशाली प्रधान कार्यालय में जमा कराने जा रहा था. इसी बीच लाल रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी पिस्टल दिखाकर रुपये लूटकर फरार हो गये.
इस मामले में मैनेजर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. 15 दिसंबर को भी इसी कंपनी के मैनेजर से थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव के पास एसएच-74 मुख्य सड़क पर पल्सर सवार अपराधियों ने 94 हजार रुपये, एक टैब व एक बायोमीट्रिक मशीन लूट ली थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि छिनतई का मामला गंभीर है. इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.