हमले में दारोगा व जमादार जख्मी

मुजफ्फरपुर : केदारनाथ रोड स्थित भारत माता गली में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर लोगाें ने हमला कर दिया. इसमें नगर थाने के दारोगा सिताबी रजक व जमादार रविशंकर सिंह घायल हो गये. उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर थानेदार केपी सिंह पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 4:59 AM

मुजफ्फरपुर : केदारनाथ रोड स्थित भारत माता गली में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर लोगाें ने हमला कर दिया. इसमें नगर थाने के दारोगा सिताबी रजक व जमादार रविशंकर सिंह घायल हो गये. उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर एक आरोपित राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हमलावरों में शामिल शंभु महतो, प्रभात महतो, सुजीत महतो, सोनू कुमार, गंगू महतो, राजेश महतो, मुकेश महतो, सोनू महतो, चंदन महतो, गणेश महतो, रोशन महतो व गोविंदा महतो पर पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा, उत्पाद अधिनियम सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. देर शाम तीन आरोपित को जेल भेज दिया गया.

नगर पुलिस को भारत माता गली में शराबियों ने जुटने की सूचना मिली थी. इस पर गश्ती दल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम ने एक मकान के अंदर नशे में हंगामा करते राजा कुमार व मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया. दोनों ने बताया कि शंभु महतो, विश्वनाथ महतो और गंगू महतो शराब का कारोबार करते हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने गयी, लेकिन मोहल्ले के 50-60 पुरुष व महिलाएं छापेमारी का विरोध करने लगीं. उन्होंने पुलिस टीम को खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही नगर थाने के दारोगा बानेश्वर किश्कू, धीरज कुमार, रविशंकर सिंह वहां पहुंचे, लेकिन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें दारोगा व जमादार समेत कई गंभीर रूप से घायल हो गये. हमलावरों ने उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी.
केदारनाथ रोड भारत माता गली की घटना
शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ने गयी थी
एक हमलावर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Next Article

Exit mobile version