हथियारबंद अपराधियों ने आलू लदा ट्रक लूटा

गायघाट : दो बाेलेरो पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की रात माेतिहारी के छपवा में आलू लदे ट्रक को लूट लिया. साथ ही चालक व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर गायघाट के बोआरीडीह चौर में फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची गायघाट पुलिस ने दोनों को पीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:00 AM

गायघाट : दो बाेलेरो पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की रात माेतिहारी के छपवा में आलू लदे ट्रक को लूट लिया. साथ ही चालक व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर गायघाट के बोआरीडीह चौर में फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची गायघाट पुलिस ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया.

दोपहर बाद होश आने पर दोनों ने आपबीती बतायी. दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बड़गांव निवासी नासिद अली व शाहिद अली के रूप में हुई है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश से 25 टन आलू लेकर जा रहे थे. जब वे मोतिहारी के पास छपवा क्रॉस कर रहे थे, तो दो बोलेरो पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया.
इसके बाद दोनों को उतार कर एक बोलेरो में बांध दिया. इस दौरान मारपीट कर नशे की दवा व इंजेक्शन दिया. उनलोगों को होश आया, तो वे खुद को पीएचसी में भर्ती पाया.
एएसआइ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे के आसपास ग्रामीणों से जानकारी मिली कि बोआरीडीह चौर में दो युवक बेहोशी की हालत पड़े हैं. वहां से
लाकर पीएचसी में इलाज के भर्ती कराया गया. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.

Next Article

Exit mobile version