टारगेट पर था टाइगर मोबाइल का जवान

मुजफ्फरपुर : माधोपुर सुस्ता गांव में पुलिस टीम पर हमले के दौरान शराब माफियाआें ने सदर थाने के टाइगर मोबाइल के जवान नागेंद्र को टारगेट कर लिया था. एक बार में दस से बीस लोग उसपर हमला बोल रहे थे. बचाने के क्रम में सदर थाने के दारोगा लालबाबू राय मनियारी थाने के सैप जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:01 AM

मुजफ्फरपुर : माधोपुर सुस्ता गांव में पुलिस टीम पर हमले के दौरान शराब माफियाआें ने सदर थाने के टाइगर मोबाइल के जवान नागेंद्र को टारगेट कर लिया था. एक बार में दस से बीस लोग उसपर हमला बोल रहे थे. बचाने के क्रम में सदर थाने के दारोगा लालबाबू राय मनियारी थाने के सैप जवान समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये.

बंधक बना पुलिस से बनवाया बांड : हमलावरों ने पुलिस टीम को एक निजी स्कूल के कैंपस में बंधक बना कर एक सादे कागज पर बांड बनवाया. इसमें लिखवाया कि पकड़ाया युवक बेकसूर है. बंधक बनाये जाने के बाद कई पुलिसकर्मी बाथरूम जाने के बहाने हमलावरों के चंगुल से निकल कर भागे. भागते समय करीब एक किमी तक लोगों ने पुलिस का रामदयालु हाइवे तक पीछा किया था.

Next Article

Exit mobile version