profilePicture

अमेरिका से वोट देने के लिए आये रजनीश

मुजफ्फरपुर: भारत में रहने वाले कुछ लोगों को भले ही अपने दायित्व का एहसास नहीं हो, लेकिन देश से बाहर रहने वाले लोग वतन से प्रेम को नहीं भूलते. यही कारण है कि जब देश के नव निर्माण की बात होती है तो हजारों मील की दूरी भी उनके प्रेम को नहीं डिगा पाती. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 8:22 AM

मुजफ्फरपुर: भारत में रहने वाले कुछ लोगों को भले ही अपने दायित्व का एहसास नहीं हो, लेकिन देश से बाहर रहने वाले लोग वतन से प्रेम को नहीं भूलते. यही कारण है कि जब देश के नव निर्माण की बात होती है तो हजारों मील की दूरी भी उनके प्रेम को नहीं डिगा पाती.

देश प्रेम के प्रति ऐसे ही जज्बे से भरे खरौना के रजनीश रंजन पत्नी रम्या रंजन के साथ वोट देने के लिए सोमवार को अमेरिका से यहां पहुंचे हैं. श्री रंजन ने कहा कि वे जॉजिर्या में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट हैं. पिछले छह वर्षो से वहीं रह रहे हैं. बाहर जाने के बाद यह पहला मौका है, जब वे वोट देने के लिए यहां पहुंचे हैं.

इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में उन्हें आने की इच्छा थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिल पायी. श्री रंजन कहते हैं कि वे किसी भी देश में रहे, लेकिन वतन की याद हमेशा आती है. वोट देने से उन्हें इस बात का सुकून होगा कि देश के विकास के लिए उनकी भी भागीदारी हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version