जीत लो मैराथन” में दिखेगा मुजफ्फरपुर का घनश्याम
सफलता l घनश्याम के पिता घूम-घूमकर सामान बेच परिवार का खर्च चलाते हैं मीनापुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के रघई गांव के देवेंद्र साह के पुत्र घनश्याम सर्राफ का जलवा बॉलीवुड की फिल्म ‘जीत लो मैराथन’ में दिखेगा. रघई गांव के देवेंद्र साह आर्थिक तंगी से जूझते हुए फेरी कर किसी तरह परिवार […]
सफलता l घनश्याम के पिता घूम-घूमकर सामान बेच परिवार का खर्च चलाते हैं
मीनापुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के रघई गांव के देवेंद्र साह के पुत्र घनश्याम सर्राफ का जलवा बॉलीवुड की फिल्म ‘जीत लो मैराथन’ में दिखेगा. रघई गांव के देवेंद्र साह आर्थिक तंगी से जूझते हुए फेरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं. वह घूम-घूम कर गुड़िया (क्रिस्टल) बेचते हैं. अब इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू भी बनाते हैं. मां मंजू देवी गृहिणी हैं. लेकिन उनके बेटे घनश्याम सर्राफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ायी है. घनश्याम मीनापुर के रामकृष्ण उच्च
विद्यालय से मैट्रिक पास किया है. इसके बाद इंटर उत्तीर्ण हुआ.
लेकिन आर्थिक कारणों से उसका नामांकन स्नातक में नहीं हो सका. बचपन से ही उसका हिंदी फिल्मों में खूब अभिरुचि थी. वर्ष 2011 में वह मुंबई पहुंच गया. क्योंकि उसकी जान पहचान के रामहरि सोना वाले ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का भरोसा दिलाया था. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने घनश्याम का शोषण करना शुरू कर दिया. वह उससे कैमरा चलवाने लगा. हालांकि, वह पेट चलाने के लिए वहां मजदूरी करने लगा. पान की दुकान भी चलायी.
किराना दुकान में भी नौकरी की. बावजूद वह बॉलीवुड में अपने लिए अवसर का तलाश करता रहा. वर्ष -2014 में वह भटकते-भटकते फिल्म निर्माता आर्यन के घर पहुंचा. शुरुआती दौर में उन्होंने घनश्याम को काम के लिए हरी झंडी दे दी. आॅडिशन में घनश्याम ने सफलता पूर्वक अपने काम को अंजाम दिया. 15 जून, 2015 से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. फिल्म में घनश्याम सर्राफ को इंडियन रनर की भूमिका दी गयी है. घनश्याम ने इंडियन रनर का किरदार शानदार तरीके से निभाया है. उसने ढाई घंटे में 42 किलोमीटर का दौर लगाकर टॉप टेन रनर की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया. 19 मई, 2017 को फिल्म जीत लो मैराथन को फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया. इस फिल्म की वर्ल्ड प्रीमियर व स्क्रीनिंग भी होगी. फरवरी, 2018 में यह फिल्म देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
रघई गांव के घनश्याम सर्राफ ने फिल्म में निभायी है इंडियन रनर की भूमिका