उप डाकघरों की होगी जांच, अपडेट होगा सिस्टम

मुजफ्फरपुर : जिले के उप डाकघर में कर्मचारियाें व संसाधन की कमी से हो रही परेशानी को लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी की अध्यक्षता में डाकघर एवं राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें डाकघरों के अभिकर्ता भी शामिल हुए. उप डाकघरों की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अभिकर्ता (डाकघर एजेंट) ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 9:26 AM
मुजफ्फरपुर : जिले के उप डाकघर में कर्मचारियाें व संसाधन की कमी से हो रही परेशानी को लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी की अध्यक्षता में डाकघर एवं राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें डाकघरों के अभिकर्ता भी शामिल हुए. उप डाकघरों की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अभिकर्ता (डाकघर एजेंट) ने कहा कि नया खाता खोलने में डाकघर के पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं. मुख्य डाकघर में एसबी, पीपीएफ व टीडी के ब्याज की गणना में देरी हो रही है. प्रिंटर नहीं होने के कारण पास बुक प्रिंट नहीं हो रहा है. एमआइटी व रमना डाकघर में काउंटर बढ़ाने की बात कही.
प्रवर डाक अधीक्षक नरसिंह महतो ने कहा कि जल्द ही उप डाकघरों कर निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी. राष्ट्रीय अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष शिशु रंजन व सचिव ओम नारायण ने कहा कि जिले के डाकघरों में एक अभिकर्ता को एक डाकघर में बिजनेस करने का नियम है, जबकि दूसरे जिले में सभी डाकघरों में काम करने के लिए अभिकर्ता को अनुमति है.
यहां भी यह नियम लागू किया जाना चाहिए. अपर समाहर्ता ने सभी डाकघर के पदाधिकारी को उप डाकघर की समस्याआें को अविलंब दूर करने करने को कहा. बैठक में प्रवर डाकपाल बीएन त्रिवेदी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी राकेश रंजन, ऋषि रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version