होटलों में मानक फायर सेफ्टी नहीं, जश्न से पहले सुधार का नोटिस
चंदन सिंह मुजफ्फरपुर : नये साल के जश्न को लेकर शहर के अधिकांश होटल व रेस्टूरेंट सज-धज कर तैयार हो गये हैं. लेकिन, अग्निशमन विभाग की मानें तो शहर के 90 प्रतिशत होटल जहां 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाने की तैयारी है, वहां फायर सेफ्टी मानक का खयाल नहीं रखा गया है. सेफ्टी […]
चंदन सिंह
मुजफ्फरपुर : नये साल के जश्न को लेकर शहर के अधिकांश होटल व रेस्टूरेंट सज-धज कर तैयार हो गये हैं. लेकिन, अग्निशमन विभाग की मानें तो शहर के 90 प्रतिशत होटल जहां 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाने की तैयारी है, वहां फायर सेफ्टी मानक का खयाल नहीं रखा गया है.
सेफ्टी के नाम पर बस एक फायर इस्टिंग्वसर ही है. मुबंई में गुरुवार की रात एक पब में आयोजित जन्मदिवस की पार्टी में आग लगने के बाद हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए फायर ब्रिगेट की टीम ने अपनी तैयारी को और मजबूत कर ली है.
फायर ऑफिर नागेंद्र उपाध्याय और उनकी टीम ने शुक्रवार को शहर के आधा दर्जन बड़े होटलों का निरीक्षण किया. होटल में फायर सेफ्टी मानक नहीं होने के कारण मैनेजर व स्टाफ को फटकार भी लगायी. फिर, सभी को मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की ट्रेनिंग दी. नये साल की जश्न में 31 दिसंबर की रात पूरा शहर जश्न में डूबा रहता है. होटल संचालकों की लापरवाही से कभी भी हादसा हो सकता है.
75 प्रतिशत होटल संचालक ने नहीं लिया एनओसी : अग्निशमन विभाग से 75 प्रतिशत होटल संचालकों ने एनओसी नहीं लिया है.
इसको लेकर विभाग ने 26 दिसंबर को नार्थ बिहार होटल व रेस्टूरेंट एसोसिएशन को एक पत्र लिखा था. जिसमें सभी होटलों व रेस्टूरेंट में फायर सेफ्टी मानक के साथ- साथ संचालकों व स्टाप को मॉक ड्रिल कराने की बात कही थी. लेकिन, इसका पालन नहीं किया था.
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के बिना कैसे होगी आग पर काबू : शहर में करीब एक दर्जन बड़े होटल मल्टी स्टोरेज है. उसमें आग लगने के बाद बड़ा हादसा हो सकता है. शहर के बीचों बीच सभी बड़े होटल है.
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं है. विभाग बांस के सीढ़ी का ही सहारा है, जो खतरे की घंटी साबित हो सकती है. साथ ही होटलों का अपना सेट बैक एरिया भी नहीं है. भीषण आग लगने की स्थिति में न तो कैंपस में दमकल घूम सकता है और ना ही होटल के पीछे जा सकता है.
सभी होटल संचालक को नोटिस कर फायर सेफ्टी यंत्र लगाने का निर्देश एसोसिएशन की ओर से दिया गया है. अधिकांश होटलों में सेफ्टी यंत्र लगा दिया गया है. जिन होटलों में नहीं है, उसमें हाल में 31 दिसंबर तक यंत्र लगवा लेंगे.
जूनैद खान, नौर्थ बिहार होटल व रेस्टूरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष
जिले के 90 प्रतिशत होटलों में फायर सेफ्टी मानक का ख्याल नहीं रखा गया है. एसोसिएशन को नोटिस कर दिया गया है. अगर 31 दिसंबर तक वे सेफ्टी यंत्र नहीं लगाते है तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
नागेंद्र उपाध्याय, जिला अग्निशमन पदाधिकारी
छह दमकल व 12 मिक्स टेक्नोलॉजी गाड़ी के साथ 50 जवान रहेंगे मुस्तैद
जश्न की रात अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह से तैयार है. छह बड़ी दमकल गाड़ी के साथ 12 मिक्स टेक्नोलॉजी वाहन के साथ 50 जवान कोई भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.
फायर ऑफिसर ने बताया कि जिले में दो फायर स्टेशन है. मुजफ्फरपुर के पास चार बड़ी दमकल व 1 मिक्स टेक्नोलॉजी वाहन और मोतीपुर के पास 2 दमकल व एक मिक्स टेक्नोलॉजी गाड़ी है. वहीं, जिले के दस थानों में एक- एक मिक्स टेक्नोलॉजी वाहन दिया गया है. सभी को नये साल के जश्न को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.