profilePicture

फतुहा थानेदार पर फायरिंग करने वाले सुपारी किलर समेत चार धराये

सफलता. डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 6:38 AM

सफलता. डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई

एक देशी पिस्तौल, तीन कट्टा, चार कारतूस व चार मोबाइल बरामद
कांटी हाईवे पर हाल में हुई लूट की घटना में शामिल थे सभी
मुजफ्फरपुर/फतुहा : पटना जिले के फतुहा थानेदार नसीम अहमद पर फायरिंग करनेवाले सुपारी किलर बिट्टू कुमार उर्फ राजा समेत चार अपराधियों को जिला पुलिस की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर की कांटी थाने के कोठिया मध्य विद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, तीन देशी कट्टा , चार कारतूस और चार मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. सभी अपराधी शुक्रवार की रात महिलाओं एवं अन्य राहगीरों से लूटपाट करने के लिए एकत्रित हुए थे.
गिरफ्तार अपराधियों में अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी बिट्टू कुमार उर्फ राजा व चंदन चौधरी , कांटी थाने के कोठिया निवासी अमोद सहनी, नगर थाने सिकंदरपुर कुंडल निवासी चंदन कुमार शामिल हैं.
शनिवार की शाम एसएसपी विवेक कुमार ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हाल के दिनों में अहियापुर व कांटी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में सभी अपराधियों की संलिप्तता थी. इस गिरोह के पांच बदमाशों को जिला पुलिस की विशेष टीम ने 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाकी बचे सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद और जमादार रविशंकर सिंह को शामिल किया गया था. शुक्रवार की रात अपराधियों की जुटने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह के तीन और बदमाश गिरफ्त से बाहर हैं. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
7़ 5 लाख में फतुहा थानेदार की हत्या की मिली थी सुपारी : फतुहा थानेदार नसीम अहमद की हत्या की सुपारी 7़ 5 लाख में दी गयी थी. इसमें बिट्टू उर्फ राजा के साथ एक और अपराधी शामिल था. बिट्टू को तीन लाख 50 हजार रुपये हिस्सा दिया गया था. हालांकि, घटना से पहले ही पटना पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो शहर के एक व्यवसायी ने ही फतुहा थानेदार की हत्या की सुपारी दी थी. नसीम अहमद पूर्व में काफी दिनों तक शहर के नगर थाने में पदस्थापित थे. हाल के दिनों में पटना के फतुहा थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में कई बार वे शहर भी आ चुके थे. हालांकि , इन सभी बातों पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी विराम लगाते हुए कहा कि सुपारी देने वाले की जांच की जा रही है.
जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
चंदन का अहियापुर और कांटी इलाके में था आतंक
कोल्हुआ पैगंबरपुर के चंदन चौधरी का अहियापुर व कांटी थाना क्षेत्र में भय व्याप्त था. हाल के दिनों में उसने अपने गिरोह साथ मिलकर एक दर्जन लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूर्व में चंदन चौधरी का नाम हथियार तस्करी में भी आया था, जिसकी पुलिस टीम बारीकी से जांच कर रही है.
इन वारदातों को दिया अंजाम
अगस्त माह में रेलवे पार्सल से सामान की चोरी
अगस्त माह में ही फतुहा थानेदार पर की थी गोलीबारी
25 नवंबर को संगम घाट पुल पर साइकिल व आभूषण व्यवसायी से लूटपाट
2 दिसंबर को संगम घाट पुल पर बाइक व मोबाइल लूट
8 दिसंबर को कांटी फोरलेन पर 12 राहगीरों को एक साथ लूटा
12 दिसंबर को कांटी के कोठिया में बाइक सवार से 72 हजार की लूट
18 दिसंबर को कांटी फोरलेन से लेकर मोतीपुर पुलिस निरीक्षक अंचल कार्यालय तक 12 राहगीरों को लूटा

Next Article

Exit mobile version