नीतीश ने महागठबंधन तोड़ किया पाप : शरद
गायघाट : गायघाट के खजुरी में शरद यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नीतीश के लिए एक बहुत ही सही बात कही थी कि इनके डीएनए में गड़बड़ी है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, जिसे बचाने के लिए हमने लोकतंत्र बचाओ यात्रा शुरू किया है. बिहार के 11 करोड़ […]
गायघाट : गायघाट के खजुरी में शरद यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नीतीश के लिए एक बहुत ही सही बात कही थी कि इनके डीएनए में गड़बड़ी है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, जिसे बचाने के लिए हमने लोकतंत्र बचाओ यात्रा शुरू किया है. बिहार के 11 करोड़ लोगों के जनादेश का अपमान करते हुए पल्टू नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर महापाप किया है.
इस दौरान पूर्व सांसद अर्जुन राय, निरंजन राय, अरविंद यादव, रामानंद यादव, हरेन्द्र राम आदि मौजूद थे. इसके पूर्व निरंजन राय ने उन्हें शॉल व माला पहनाकर बेनीबाद चौक पर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने रविवार को चांदनी चौक ओवरब्रिज पर शरद यादव का स्वागत किया. मौके पर डॉ गरीब नाथ राय, सन्नी कुमार साह, अरविंद अकेला, रवि महतो, आदर्श कुमार, राहुल शामिल थे.
शरद यादव का भव्य स्वागत
मुजफ्फरपुर. जनहित अभियान की ओर से तीन दिवसीय चौथे चरण के सड़क संवाद यात्रा से लौटने के दौरान शरद यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत आलोक कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर बीबीगंज स्थित माई स्थान में किया गया.
कुढ़नी. पूर्व सांसद शरद यादव मधेपुरा से पटना जाने के क्रम में रविवार की शाम सकरी सरैया नहर चौक पर रुके.इनके समर्थकों ने फूलमाला के साथ उनका भव्य स्वागत किया. साथ में पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व सांसद अर्जुन राय भी थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर जनादेश का अपमान किया है. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय, राजद नेता, बबलू कुशवाहा,उमाकांत यादव, जिला पार्षद संजय पासवान, अरुण कुमार मौजूद रहे.
