उर्स पर दाता की हुई चादरपोशी
किन्नर समाज ने भी दाता को चढ़ायी चादर मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित दाता मुजफ्फर शाह के तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत सोमवार से हुई. दाता के 44वें उर्स के मौके पर यहां अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही. पहले दिन की शुरुआत मौलवी शफी ने फातिया पढ़ कर किया. इसके बाद दाता की गुलपोशी हुई. […]
किन्नर समाज ने भी दाता को चढ़ायी चादर
मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित दाता मुजफ्फर शाह के तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत सोमवार से हुई. दाता के 44वें उर्स के मौके पर यहां अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही. पहले दिन की शुरुआत मौलवी शफी ने फातिया पढ़ कर किया.
इसके बाद दाता की गुलपोशी हुई. दोपहर में दाता मुजफ्फर शाह कमेटी की ओर से चादर जुलूस निकाला गया. जुलूस सरैयागंज, बैंक रोड, मोतीझील होेते हुए मजार कमेटी तक पहुंचा. इसके बाद दाता की चादरपोशी की गयी. इस मौके पर किन्नर समाज की ओर से भी चादर जुलूस निकाल कर दाता की चादरपोशी हुई. दिन भर अकीदतमंदों की भीड़ जुटी रही.
दोपहर में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन हुआ. शाम में कव्वाल शाहरुख साबरी व शबा रंगीली के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. इसमें काफी संख्या में लोगों की भागीदारी रही. आयोजन में अध्यक्ष राजकुमार महतो, अयज ठाकुर, शशि रंजन वर्मा, मुन्ना पांडेय, वार्ड पार्षद संजीव कुमार चौहान, मो. लाडले व संजय पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे.