छह शव देख भड़के लोग, की आगजनी

जमुई में हादसे में गयी थी पांच युवकों की जान गोबरसही चौक पर भी ट्रक की ठोकर से युवक की मौत डुमरी चौक की सभी दुकानें रहीं बंद मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही चौक पर मंगलवार शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जान गंवाये छह लोगों का शव देख स्थानीय लोग भड़क गये. मुआवजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:07 AM

जमुई में हादसे में गयी थी पांच युवकों की जान

गोबरसही चौक पर भी ट्रक की ठोकर से युवक की मौत
डुमरी चौक की सभी दुकानें रहीं बंद
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही चौक पर मंगलवार शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जान गंवाये छह लोगों का शव देख स्थानीय लोग भड़क गये. मुआवजे की मांग करते हुए गोबरसही चौक स्थित एनएच-28 को जाम कर आगजनी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही कुढ़नी विद्यायक केदार प्रसाद गुप्ता, मुशहरी बीडीओ मो.जफरुद्दीन व सदर थानेदार सुजाउद्दीन पहुंचे. हालांकि विधायक के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हो गये. इस दौरान एक घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहा.
चीत्कार उठीं महिलाएं : मृत पांच युवक संतोष कुमार, भोला गुप्ता, दीपक कुमार, अरुण कुमार और रमण दूबे के शव का इंतजार स्थानीय लोग सुबह से ही कर रहे थे. अपराह्न करीब 3.30 में दो एंबुलेंस में लदा शव गोबरसही चौक पर पहुंचा. इसी बीच डुमरी के मुकेश ठाकुर का भी शव पहुंच चुका था. मुकेश के शव के पास उसके परिजन विलाप कर रहे रहे थे कि जमुई दुर्घटना में मृत पांचों युवकों का शव भी वहां पहुंच गया. सोमवार देर रात मुकेश को गोबरसही में ट्रक से ठोकर लग गयी थी. वह अपने पड़ोसी राकेश कुमार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था. घायल मुकेश और राकेश को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था.
देर रात करीब 2.30 में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद अपराह्न 3 बजे परिजन उसका शव लेकर गोबरसही चौक पहुंचे थे. इलाके के छह युवकों से आक्रोशित लोगों ने सुबह चार बजे एनएच-28 को जाम कर किया. लोगों ने गोबरसही-सकरी सरैया चौक और गोबरसही-पावर हाउस चौक को भी जाम कर दिया था. मुशहरी बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक योजना लाभ के तहत रीमा दे, रमण दूबे की मां मंजू देवी व सुनील के परिजन सुमन को 20-20 हजार का चेक दिया. इन्हें कबीर अंतेष्टि का भी लाभ मिला.
ट्रक चालक पर दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतक मुकेश के पिता पवन ठाकुर ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात उनका पुत्र मुकेश गांव के ही राकेश के साथ अपनी बाइक से बाजार के लिए निकला था. गोबरसही चौक पर ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.
पेड़ से नहीं, भारी गाड़ी की ठोकर से मौत की चर्चा
सड़क जाम में शामिल लोग जमुई के मोहनपुर में हुई दुर्घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. स्थानीय लोग पेड़ में टक्कर मारने से इतनी बड़ी दुर्घटना होने की बात से इनकार कर रहे थे. स्थानीय विक्की कुमार ने कहा कि हाइस्पीड के साथ भी कार ने पेड़ में ठोकर मारा तो आगे बैठे युवक की मौत होती. एक साथ मौके पर पांच लोगों की मौत होना संभव नहीं लग रहा है. लोगों का कहना था कि किसी भारी वाहन ने कार को अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version