युवक की मौत के विरोध में एनएच-57 दो घंटे जाम
मृतक की पत्नी ने गांव के चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप गायघाट : बेलावासियों ने एनएच 57 मैठी टोल प्लाजा जाम कर प्रदर्शन किया. दो घंटे तक आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बीडीओ पंकज कुमार के प्रयास व बखरी पंचायत के मुखिया पति शशिशेखर सिंह के […]
मृतक की पत्नी ने गांव के चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
गायघाट : बेलावासियों ने एनएच 57 मैठी टोल प्लाजा जाम कर प्रदर्शन किया. दो घंटे तक आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बीडीओ पंकज कुमार के प्रयास व बखरी पंचायत के मुखिया पति शशिशेखर सिंह के आश्वासन पर लोगाें ने जाम हटाया. देर रात मृतक की पत्नी कामिनी देवी ने निखिल कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रेम कुमार व रंजीत राय पर हत्या कर लाश को फोरलेन पर फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. शनिवार की रात बेला निवासी लालू सिंह के तीस वर्षीय पुत्र विजय सिंह उर्फ रामदयाल सिंह की मौत एनएच 57 पर हो गयी थी. घटनास्थल पर एक अलग से बाइक मिलने के बाद परिजनों को अंदेशा है
कि उसकी हत्या की गयी है. मृतक के पिता लालू सिंह व पत्नी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने गये. लेकिन, प्रभारी थानाध्यक्ष पीके यादव ने कहा कि अहियापुर थाना में जो फर्द बयान दर्ज है, उसके आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अलग से प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी. इसी बात पर आक्रोशित होकर परिजन व ग्रामीणों ने टोल पर जाम लगा दिया. बीडीओ पंकज कुमार व मुखिया पति ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष राजेश ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.