कोल्ड डायरिया का बढ़ा प्रकोप एक बच्चे की मौत, पांच भर्ती

वार्ड में लोगों ने किया हंगामा, जनरल वार्ड में भर्ती हैं 20 मरीज मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्चे की मंगलवार की सुबह इलाज के बिना मौत हो गयी. पीआइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को दवा देने के लिए परिचारिका उपलब्ध नहीं थी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:11 AM

वार्ड में लोगों ने किया हंगामा, जनरल वार्ड में भर्ती हैं 20 मरीज

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्चे की मंगलवार की सुबह इलाज के बिना मौत हो गयी. पीआइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को दवा देने के लिए परिचारिका उपलब्ध नहीं थी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों के समझाने पर शांत हो गये. मृत बच्चा सीतामढ़ी के पुपरी थाने के गंगापट्टी गांव के श्याम राउत का तीन माह का पुत्र कर्ण कुमार था. उसे शनिवार को ठंड लगने के बाद भर्ती कराया गया था. इधर, अस्पताल में पीआइसीयू में उदन झपहां के पप्पूराम की पांच माह की पुत्री मोनाली कुमारी,
नतरौली के नंदकिशोर साह की नौ वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, पानापुर बंगला टोला के सुरेश महतो की तीन माह की पुत्री नैना कुमारी, मैदापुर के अर्जुन साह के दाे माह के पुत्र अनुज राज व सहबाजपुर के स्व दिलीप राम के पांच माह की पुत्री मिर्जा कुमारी को ठंड लगने के कारण भर्ती कराया गया है.
पीआइसीयू वार्ड में इलाज भगवान भरोसे
पीआइसीयू में भर्ती मरीज का इलाज भगवान भरोसे है. भर्ती मरीज का रिपोर्ट मिलने में 24 घंटे लग जाता है. दोपहर ड्यूटी में तैनात नर्स ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में ही सभी बच्चे का बीएचटी रहता है. इसके बाद सभी का बीएचटी बंद हो जाता है. एक रजिस्टर में मरीज का नाम व दवा लिख दिया जाता है. वह दवा को फॉलो करना होता है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील शाही ने बताया कि मरीज का बीएचटी साथ में रखा जाना है. हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी से डॉक्टर कॉल पर जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version