ठंड से बिगड़ रही सेहत, हर दिन अस्पतालों में 50 बच्चे हो रहे भर्ती

रखें ख्याल. बुजुर्गों में खांसी-सर्द के साथ जकड़न की शिकायत दुधमुंहे बच्चे ज्यादा प्रभावित, निमोनिया की अधिक शिकायत मुजफ्फरपुर : दो दिनों से कड़ाके की ठंड ने जिले के लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. सदर अस्पताल, केजरीवाल व एसकेएमसीएच में सर्दी-जुकाम, खांसी से बीमार बड़ों व बच्चों की सख्या बढ़ गयी है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:11 AM

रखें ख्याल. बुजुर्गों में खांसी-सर्द के साथ जकड़न की शिकायत

दुधमुंहे बच्चे ज्यादा प्रभावित, निमोनिया की अधिक शिकायत
मुजफ्फरपुर : दो दिनों से कड़ाके की ठंड ने जिले के लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. सदर अस्पताल, केजरीवाल व एसकेएमसीएच में सर्दी-जुकाम, खांसी से बीमार बड़ों व बच्चों की सख्या बढ़ गयी है. मंगलवार को केजरीवाल अस्पताल 50 बच्चे भर्ती किये गये, जबकि सदर अस्पताल के ओपीडी में 60 मरीज आये. इनमें दूध मुंहे बच्चे भी शामिल हैं. इसमें ज्यादातर निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बड़े-बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के साथ जकड़न की शिकायत बढ़ी है.
सदर अस्पताल के मेडिसीन विशेषज्ञ डाॅ नवीन कुमार ने बताया कि ठंड का असर अब ज्यादा दिखने लगा है. मौसम में आये बदलाव के कारण बुजुर्ग बीमार होने लगे हैं. प्रतिदिन 100 मरीज जांच के लिए आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर कफ की शिकायत है. उन्होंने कहा कि बच्चों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें गर्म कपड़ों से ढंक कर रखना और ठंडे स्थान से दूर रखना चाहिए. साथ ही बच्चों के बीमार होते ही तुरंत डाक्टर को संपर्क करना चाहिए. अस्थमा के रोगियों को इस मौसम में काफी सावधानी की जरूरत है. लोगों को अपनी दवाएं और एलर्जी कारक तत्वों से बचना चाहिए. समय से दवा के साथ-साथ भांप लेना चाहिए.
और इनहेलर साथ रखना चाहिए.
जरूर जानें

Next Article

Exit mobile version